
सांसद, विधायक एवं प्रशासन के सभी दावे हो रहे हैं फेल आम जनमानस हो रहे परेशान
(तौसीफ अहमद)मिर्जापुर : में आगामी कुछ दिनों में हो रही थोड़ी थोड़ी बारिश से थाना कोतवाली कटरा अंतर्गत नटवा चौकी क्षेत्र के रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे पानी जमा हो जाता है। जिसके कारण मिर्जापुर की आम जनमानस ही नहीं इस अंडर ब्रिज के नीचे से कई जनपदों के लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। और मिर्जापुर की जनता को तो काफी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। थोड़ा सा पानी भरने के बाद इस अंडर ब्रिज के नीचे से आने-जाने लायक रहता ही नहीं है लोगों की गाड़ियां उसी पानी में बंद होने के बाद और भी ज्यादा समस्या उत्पन्न हो जाती है। गाड़ियों को ढकेल कर भी निकालने में दिक्कतें सामने आती हैं। वहीं पानी भरे होने के कारण पैदल और साइकिल सवार लोग रेलवे के ऊपर लाइन क्रास करके दूसरी तरफ जाते हैं। जिसमें कभी- भी कोई बड़ी घटना होने का अंदेशा भी रहता है। जिस पर जिला प्रशासन को संज्ञान लेते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे पानी के निकाल की समस्या को दूर कर आना चाहिए वही ऐसी स्थिति में अगर जाम लग जाती है। तो नटवा चौकी पुलिस कर्मियों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया जाता है। और उसी बीच आम जनमानस से पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हो जाती है लेकिन वही सांसद और विधायक के सारे दावे फेल नजर आते हैं।