नौगढ़ पुलिस अपराधियों पर पड़ रही है भारी- थानाध्यक्ष अतुल कुमार की हो रही है चर्चा

48 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर वाहन सहित हुए गिरफ्तार

(मदन मोहन)नौगढ़ चंदौली : अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रशासन के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान आज थानाध्यक्ष अतुल कुमार व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कौवघाट पुल के पास ग्राम शाहपुर , मगरही के तरफ से आ रही महिन्द्रा बोलोरो वाहन संख्या UP 45 Y 8304 को
रोककर चेंकिंग  के दौरान  वाहन से 24 बंडल में कुल 48 लकिो 890 ग्राम नाजायज गांजा बरामद
हुआ एवं तीन नफर अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया।  बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना
नौगढ़ पर धारा 8/20/60 NDPS Act पंजीकृ त कर आवश्यक विधिक कार्यवाही  किया गया हैं। पूछताछ में अभियुक्तों के द्वारा यह बात पता चली की हम लोग बिहार प्रांत हम सस्ते दाम पर गंज खरीद कर जंगल के रास्ते अंबेडकर नगर मैं ऊंचे दाम पर बेचते  हैं जिससे काफी मुनाफा मिलता है यह काम हम लोग बहुत दिनों से कर रहे हैं।

ये भी पढ़िए