
अनपरा थाना क्षेत्र के रेनुसागर चौकी अंतर्गत एन सी एल कर्मचारी ने अज्ञात कारणों से फांसी के फंदे से लटकर की आत्महत्या कर लिया! प्राप्त जानकारी अनुसार एन सी एल ककरी परियोजना में वेल्डर पद पर कार्यरत कर्मचारी विजय कुमार (30) पुत्र धर्म पाल कुशवाहा निवासी नाशिक खेड़ा कोतवाली उन्नाव हाल पता ककरी एन सी एल परियोजना आवासीय परिसर क्वाटर न. MW26 में अपने पत्नि और बच्चों के साथ रहता था शनिवार की देर रात अज्ञात कारणों से अपने ही कमरे में चुनरी के सहारे फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया सुबह पत्नि द्वारा फंदे से पति का लटकता शव देख हड़कंप मच गया शोर शराबा सुनकर आस पास मौजूद लोगों का भीड़ इक्कठा हो गया लोगों द्वारा मामले की सुचना रेनुसागर पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे रेनूसागर चौकी प्रभारी संजय सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए घटना से जुड़े कारण संबंधित मामले की जांच पड़ताल में जुट गए !