
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र : नगर पंचायत बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन व अधिशासी अधिकारी भारत सिंह की मौजूदगी में संचारी रोगों की नगर पंचायत में रोकथाम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम अंसारी व यूनिसेफ से संदीप कुमार श्रीवास्तव बीएमसी द्वारा नगर में मस्तिष्क ज्वर, खुले में शौच्य, खुदी नालियों को ढकना, हैंडपंप के जल प्रदूषण की पल-पल जांच करना, संक्रमण की रोकथाम के लिए हैंडपंप को कंक्रीट से जोड़ना, शुद्ध जल पीने के लिए ब्लीचिंग एवं क्लोरीन की टिकिया का उपयोग,नगर पंचायत में पूर्ण रूप से डेंगू एवं

मलेरिया के रोकथाम के लिए फाबिंग मशीन द्वारा दवाओं का छिड़काव सहित विभिन्न संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सभी नगर पंचायत सभासद एवं सफाई कर्मचारियों को नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया l ज्ञात कराना है कि नगर पंचायत में यूनिसेफ एवं नीति आयोग द्वारा नगर पंचायत के साफ-सफाई एवं आधुनिकीकरण सहित संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एनजीओ एवं शासन के निर्देश के क्रम में कार्य कराए जाते हैं l जिसकें गुणवत्ता की पड़ताल टीम द्वारा जल्द ही किए जाने की संभावना है l अप सफाई कर्मचारी कितने मनोयोग से कार्य कर आते हैं यह तो टीम द्वारा तय किया जाएगा l बेहतर होगा कि समर्पण भाव से सफाई कर्मचारी कार्य करें l