पडोसी ने धारदार हथियार से मारकर किया महिला को घायल

(दयासागर)गोरखपुर : झंगहां थाना अंतर्गत मोतीराम अड्डा स्थित बीजे डिग्री कालेज के बगल रहने वाली कमलावती देवी पत्नी शंकर को पटीदारों ने गंडासे और हंसिया से हमला कर दिया जिससे उन्हें चोट आई है और हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया गया कमलावती देवी शनिवार की शाम को अपने खेत में गए हुए थे जहां कमलेश गुप्ता के बच्चों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिससे पुष्पा देवी पत्नी कमलेश लड़की रोशनी आदि लोगों ने हाशिया और गंडासे से मारकर कमलावती देवी को चोटिल कर दिया। परिजनों को जानकारी होने पर आनन फानन में कमलावती देवी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना उपरांत शंकर द्वारा झंगहां थाना पर तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रार्थना किया गया है।

ये भी पढ़िए