(अजीत कुमार)

कार्यकर्ता ही संगठन और पार्टी की रीढ़ – नंदलाल गुप्ता

म्योरपुर-सोनभद्र।स्थानीय ब्लॉक के कस्बा स्थित बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कालेज परिसर में मंगलवार को बीजेपी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों संग जोरदार स्वागत किया और उम्मीद जताई की पार्टी को जिले में उच्च मुकाम तक ले जाते हुए कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाएंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की सभी कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान होगा।कार्यकर्ता ही संगठन और पार्टी के रीढ़ है। इसके पूर्व उन्होंने बनवासी सेवा आश्रम परिसर में प्रेम भाई और रागिनी बहन के प्रेरणा स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर नमन किया और दो मिनट का मौन रख उनके कार्यों और कर्मो का स्मरण किया।साथ ही बैठक कर आश्रम के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा की प्रेम भाई ने दक्षिणांचल में शिक्षा, स्वास्थ्य,जमीन समस्या का हल और लोगो के आर्थिक,सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के लिए जो काम किया उसके लिए यह क्षेत्र युगों तक उनका ऋणी रहेगा।

कहा की आज हम खुद भी उन्ही के विद्यालय से पढ़ कर इस मुकाम तक पहुंचे है। आज हजारों युवा रोजगार और अन्य कार्यों में जुड़े जिससे उनका विकास हुआ।कई लोग उच्च पदो पर काम किए और कर रहे है।मौके पर ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड,मोहर लाल खरवार, दीपक सिंह, सोनाबच्चा अग्रहरी,सुजीत सिंह, गणेश जायसवाल,जितेंद्र चंद्रवंशी, रामेश्वर राय,मनोज सिंह, रामचरण जायसवाल, दिलीप पांडेय, इशिका पांडेय, अवधेश जौहरी,आनंद चौरसिया,दीपक अग्रहरी, शशांक अग्रहरि, आशीष अग्रहरी, शशिकांत अग्रहरी आदि शामिल रहे।
