निरंजन जायसवाल सोनभद्र वेडिंग व्यवसाय दुद्धी क्षेत्र के अध्यक्ष चुने गए

नगर में खुशी की लहर

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय तुलसी निकेतन वैवाहिक लाज में व्यवसायिक एसोसिएशन सोनभद्र के तत्वाधान में वेडिंग व्यवसायी की बैठक आयोजित की गयी जिसमे वेडिंग व्यवसाय के कार्यक्रमों में वर्तमान समय आ रही समस्याओं पर विचार -विमर्श किया गया तथा किसी भी कार्यो को लिखित में किये जाने व कार्य मे जुड़े श्रमिको को श्रम विभाग में पंजीकृत करने के साथ साथ सगठन के विस्तार व आपसी सामंजस्य से कार्य किये जाने की बात की गई । बैठक में निरंजन जायसवाल को दुद्धी क्षेत्र के वेडिंग व्यवसाय एसोसिएशन दुद्धी क्षेत्र का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक में सोनभद्र वेडिंग व्यवसायिक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह महामंत्री गिरीश ओझा कोषाध्यक्ष कांग्रेस पटेल उपाध्यक्ष सुभाष सिंह जिला प्रवक्ता आसिफ वारिस तथा दुद्धी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल सहित दुद्धी क्षेत्र के वेडिंग व्यवसायी सुमित सोनी,अबरार अहमद, राकेश कुमार ,रत्नेश केसरी, पंकज अग्रहरि, अजय रुदरेन्द्र जायसवाल, शांति प्रकाश, रविन्द्र प्रसाद विकाश कुमार विनोद कुमार,जितेंद्र कुमार प्रिंश जायसवाल, विजय कुमार, महेंद्र जायसवाल,दीपक शाहू, अखलेश कुशवाहा पप्पू गुप्ता, सोनू जायसवाल इत्यादि रहे बैठक की अध्यक्षता इजहार अहमद फेकू भाई व संचालन निरंजन जायसवाल व आसिफ वारिस द्वारा किया गया । निरंजन जायसवाल को सोनभद्र जिले का वेडिंग व्यवसाय का जिला अध्यक्ष चुने जाने पर लोगों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है। आशा व्यक्त किया है कि उनके कार्यकाल में व्यवसाय से संबंधित कार्यों में प्रगति होगा।

ये भी पढ़िए