कनहर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र में कोई विस्थापित कोई कृषि कार्य ना करें बाढ़ का खतरा

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। आज मंगलवार को अमवार चौकी मे कनहर डूब क्षेत्र के विस्थापितों व प्रशासन के बीच डूब क्षेत्र मे कृषि कार्य को लेकर बैठक किया गया |मौके पर मौजूद दुद्धी कोतवाल नागेश सिंह ने विस्थापितों से कहा कि कनहर डूब क्षेत्र मे सिचाई विभाग के द्वारा अधिग्रहित भुमि पर कोई कृषि कार्य न करे क्योंकि कनहर नदी मे कभी भी बाढ़ आ सकता है जिससे जन- धन का नुकसान हो सकता है| अगर कोई भी विस्थापित कनहर डूब क्षेत्र मे सिचाई विभाग के द्वारा अधिग्रहित भुमि पर किसी प्रकार का कृषि कार्य करेगा तो कानुनी कार्यवाही किया जायेगा, इसलिए डूब क्षेत्र के विस्थापित प्रतिनिधि विस्थापितों को सुचित करें कि कोई भी डूब क्षेत्र मे कृषि कार्य नही किया जाये| साथ ही दुद्धी कोतवाल ने विस्थापितों से कहा कि पुनर्वास कालोनी सहित अन्य जो भी समस्या कनहर डूब क्षेत्र के विस्थापितों को आ रही है अमवार चौकी इंचार्ज को लिखित मे अवगत कराये जिसे संबंधित अधिकारी से निराकरण कराया जा सके | बैठक मे मौजूद पुर्व प्रधान गंम्भीरा प्रसाद व सुन्दरी गाँव के प्रधान प्रतिनिधि जलालुद्दीन ने विस्थापितों के समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि पुनर्वास कालोनी मे मुलभुत सुविधाओं का अभाव है सैकड़ों विस्थापितों को अभी पुनर्वास पैकेज नही मिला है, कई ऐसे विस्थापित है जो बिना पैकेज लिये ही घर उजाड़ने को मजबूर है| सिचाई विभाग के द्वारा इस बरसात मे डूब क्षेत्र मे पानी भराव को लेकर 255 का लेवल निर्धारित किया गया था लेकिन अब पुरे डूब क्षेत्र मे कृषि कार्य से रोक लगाया जा रहा है इस मौके पर चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव, ग्राम प्रधान भीसूर दीनानाथ, कोरची रामलाल, गोहडा कमता प्रसाद, प्रधान प्रतिनिधि अमवार सुभाष भारती, पुर्व प्रधान ईश्वर प्रसाद निराला, फनेश्वर जयसवाल, रामस्वार्थ, इकबाल, सुधीर शर्मा, मोती यादव सहित अन्य विस्थापित मौजूद रहे|

ये भी पढ़िए