प्रधानमंत्री आवास योजना का शासन एवं प्रशासन द्वारा आवास से सम्बन्धित कोई भी फार्म नहीं भरवाया जा रहा है-परियोजना निदेशक

सोनभद्र : जिला ग्राम्य विकास विभाग परियोजना निदेशक ने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा गांवों में निवास करने वाले आवासहीन परिवारों को पक्के आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण चलायी जा रही है, योजनान्तर्गत वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा आवास प्लस की तैयारी करायी गयी पात्र लाभार्थियों की सूची से ही आवास आंवटित किया जा रहा है नये लाभार्थीयों का सर्वे विगत वर्षो की भाॅती इस बार भी आनलाइन/मोबाइल एप के माध्यम से किया जाना सम्भावित है, इसमें प्रत्येक नामित सरकारी कर्मचारी द्वारा लाभार्थी परिवार के घर-घर जाकर लाभार्थी की आर्थिक स्थिति का सर्वे कर सूचना फीड की जाती है उक्त फीड सूचना के आधार पर ही भारत सरकार द्वारा चयनित लाभार्थियों की सूची जारी की जाती है, आवास योजनान्तर्गत वर्तमान में नये लाभार्थियों का चिन्हांकन/सर्वेक्षण हेतु भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई दिशा निर्देश निर्गत नहीं किया गया है यदि कोई व्यक्ति आपको आवास दिलाने का आश्वासन देता है तो उस पर आप कदापि विश्वास न करें वर्तमान में आवास प्लस की वेबसाइट बन्द है शासन एंव जिला प्रशासन द्वारा आवास का कोई भी फार्म नहीं भरवाया जा रहा है।

ये भी पढ़िए