
अनपरा : अनपरा में मुहर्रम में निकलने वाले जुलूस को लेकर बैठक हुई। सीओ पिपरी ने कहा कि ताजिया के रास्ते में जहां भी बिजली के तारों की समस्या आ रही है उसे तत्काल प्रभाव से हटावाया जाय। आयोजन जैसे होते थे वैसे ही होंगे। किसी भी तरह की नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। प्रमुख दिनों जैसे मातम जुलूस आदि पर पुलिस की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी।
10वीं मुहर्रम को निकलने वाली ताजिया को लेकर रेनुसागर चौकी परिसर में बैठक हुई। त्योहार में किसी भी अराजक तत्वों द्वारा अशांति फैला गई तो पुलिस उसकी साथ कड़ाई से पेश आएगी और जेल की हवा खिलाएगी। वहीं पिपरी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने अनपरा थानाध्यक्ष को निर्देश करते हुए कहा कि अनपरा नगर में जहां ताजिया का जुलूस निकाला जाता है वहां पहुंचकर उसका निरीक्षण करें।
अराजक तत्वों पर रहेगी पुलिस की नजर
ताजिया निकलने वाली जगहों पर व्यवस्थाओं को समझ कर अधिकारियों को अवगत कराएं। थानाध्यक्ष शेषनाथ पाल ने कहा पुलिस व्यवस्था सभी आयोजनों पर रहेगी। अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस बैठक में अनपरा नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम बैसवार, सभासद जैनुल आबेदीन, गोपाल यादव, गोपाल गुप्ता,जहिंद्र सोनी, संजय विश्वकर्मा,प्रमोद शुक्ला,राजेश गुप्ता,आयूब खान नायला,शहजाद अली,रवि जीत कंग,कुंदन सिंह,सुमित सोनी,प्रदीप त्रिपाठी,कृष्णा सिंह,विनोद गुप्ता,रतन गुप्ता,विनोद बैसवार आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।