नोडल अधिकारी किए गये नामित

सोनभद्र।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर (डी0सी0सी0) के लिए पैरा-5 के बिन्दु (क) में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर (डी0सी0सी0) के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), सोनभद्र को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, डी0सी0सी0 सेन्टर कलेक्ट्रेट के स्वागत कक्ष (कोविड सेन्टर) के पास में स्थापित किया जायेगा।

ये भी पढ़िए