उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान हेतु नामांकन 31 अक्टूबर तक

सोनभद्र।जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी सोनभद्र ने अवगत कराया है कि महानिदेशक, प्रान्तीय रक्षकदल/विकासदल एवं युवाकल्याण, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष: 2023-24 के अन्तर्गत‘‘उ0प्र0 गौरवसम्मान’’ हेतु नामांकन उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है। उन्होंने बताया कि संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभावों जिन्होने विभिन्न विधाओं एवं कार्यक्षेत्रों यथा कला एवं संस्कृति, कृषि, उद्यमिता, कौशल विकास, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाजसेवा, पर्यावरण, महिला सशक्तीकरण, ग्राम विकास आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वाले को‘‘उ0प्र0 गौरवसम्मान’’ से अलंकृत किया जाता है। उन्होंने बताया कि जनपद सोनभद्र के इच्छुक व पात्र महानुभावों से अपेक्षा है कि‘‘उ0प्र0 गौरवसम्मान’’ हेतु नामांकन वेबसाइट https://upculture.up.nic.in/hi/gauravsamman पर निर्धारित प्रारूप पर आनलाइन/आफ लाइन भरकर 31 अक्टूबर, 2023 तक जिला युवाकल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय विकासभवन, सोनभद्र कमरा नं0-68 में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़िए