कोन में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिया संपन्न

(नसीम सिद्दीकी)कोन/सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र कोन में शुक्रवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ,जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी जायसवाल , ग्राम प्रधान कोन संतोष पासवान, विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी कोन देवमणि पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान ने संयुक्त रुप से फीता काटकर खेल का शुभारंभ कराया । खेलकूद प्रतियोगिता मे कोन व रामगढ़ न्याय पंचायत के के समस्त परषदीय स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमे, दौड, खो खो, कबड्डी, ऊची कूद,समेत तमाम खेल शामिल रहा, निर्णायक मंडल मे एकेडमिक रिसोर्स पर्सन(ARP) कोन नीलमणि मिश्रा व रमेश सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहे। इस खेल कूद में कोन व रामगढ़ न्याय पंचायत के सैकड़ो बच्चे और दर्जनों शिक्षक पूर्ण तन्मयता के साथ संलंग्न रहे।खेल समाप्ति के पश्चात चयनित बच्चों को उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार वितरण करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी देवमणि पाण्डेय ने कहा खेल से शारीरीक ,मानसिक व आपसी भाईचारा का बढवा मिलता है सभी लोग बच्चों को बेहतर खेलकूद का अभ्यास भी कराते रहे। पूरे कार्यक्रम का व्यवस्थापक व निर्णायक की भूमिका में संकुल शिक्षक संजीव कुमार,अविनाश कुमार,प्रितेश जौहरी,रितेश कुमार,गोपाल जी पटेल, प्रदीप कुमार,दिवाकर प्रकाश, रमाशंकर, अरविंद पाण्डेय समेत दर्जनों शिक्षकों ने सहयोग किया, संचालन संकुल शिक्षक जगबली प्रसाद ने किया, बता दे कि न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद मे चयनित बच्चों का 30 अक्टूबर को होने वाला ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगे।

ये भी पढ़िए