म्योरपुर में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

(अजीत कुमार)

म्योरपुर-सोनभद्र।शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत कंपोजिट विद्यालय हरहोरी में शुक्रवार को न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एआरपी रजनीश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।उक्त खेल कूद प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के तमाम बच्चों ने कबड्डी , खो-खो,दौड़,ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। कबड्डी के बालक व बालिका वर्ग में बलियरी की टीम विजेता रही। जूनियर कबड्डी व खो-खो के बालक व बालिका वर्ग में रासपहरी की टीम अव्वल रही।600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रासपहरी विद्यालय की संगीता प्रथम स्थान पर रही।100 मीटर दौड़ में बभनडीहा की मालती प्रथम व रासपहरी की सीताकुंवर द्वितीय स्थान पर रही। वहीं 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रासपहरी की रीना प्रथम व खुशी द्वितीय स्थान पर रही। निर्णायक की भूमिका शशिरंजन,विजयी लाल तथा सुनील कुमार ने निभाई ।एआरपी रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि विजेता टीम व खिलाड़ी आगामी 31 अक्टूबर को म्योरपुर खेल मैदान पर आयोजित होने वाले ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।इस मौके पर संकुल शिक्षक सर्वेश गुप्ता,शारदा प्रसाद,प्रह्लाद वर्मा, व महेंद्र प्रताप सिंह,अशोक मिश्र,सुभद्रा पांडे,देवेश कुमार,सरला मिश्र,तनुश्री सिंह, ब्रह्मदेव तिवारी,प्रकृति,बबिता,रविंद्र कुमार,आनंद चौबे,बसंत कुमार,अभय सिंह,शेषमन,सुषमा आर्य,पूनम यादव, दीक्षा सिंह,ममता सहित दर्जनों अध्यापक, अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए