
(मदन मोहन) नौगढ़ चंदौली : ग्राम स्वराज्य समिति विभिन्न जनपदों में पिछले कई सालों से बाल संरक्षण व सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। वर्तमान समय मे जनपद चन्दौली मे कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउन्डेशन के साथ जुड़कर बाल सरंक्षण के क्षेत्र मे कार्य कर रही है। जिसमे मुख्य रूप से बाल विवाह, बाल श्रम मुक्ति, बाल तस्करी, बाल यौवन दुराचार से मुक्ति के लिए जनपद के सभी क्षेत्र पंचायतो मे काम करने के लिए संकल्प के साथ प्रण- प्राण से लगी हुई है। जिसके तहत आज दिनांक 13 जुलाई 2023 को नौगढ़ क्षेत्र के सोनवार गांव में शपथ ग्रहण कराया गया जिसमें राजकीय हाई स्कूल सोनवार में कक्षा अध्यापक सहित बच्चों के साथ शपथ कराया गया और मार्केट में गणमान्य नागरिकों के साथ ही शपथ कराया गया आपको बता दें कि जनपद चंदौली में डेढ़ लाख लोगों के साथ शपथ करानी है जिस के क्रम में नौगढ़ क्षेत्र में मदन मोहन के द्वारा देवखत, गोला बाद, जय मोहनी ,मझगवां, औराही ,सेमराकुशही ,अमृतपुर, सोनवार इत्यादि गांव में शपथ पत्र भरवाया जा रहा है इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान आशा आंगनबाड़ी वह आजीविका मिशन के समूह की महिलाओं समूह सखियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।