कोतवाली प्रभारी के द्वारा पुलिसकर्मियों को दिलाया गया अमृत काल के ‘पंच प्रण’ की शपथ

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। । थाना परिसर में कोतवाली प्रभारी नागेश कुमार रघुवंशी के द्वारा थाना पर तैनात समस्त पुलिसअधिकारी और कर्मचारी गण को आज 9 अगस्त बुधवार को ‘पंच प्रण’ का शपथ दिलाया गया है। आपको बता दे कि अमृत काल के ‘पंच प्रण’ बदलेंगे देश की तस्वीर जिसके तहत केंद्र सरकार की ओर से पंच प्रण की जो अवधारणा तय की गई है, उसके अनुसार कुल 5 लक्ष्यों को प्रण के रूप में तय किया गया है। इसके अंतर्गत ‘विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना’ ये वो लक्ष्य हैं जिनको लक्षित करके पंच प्रण की अवधारणा को अंगीकार किया गया है। अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत दुद्धी कोतवाली प्रभारी के द्वारा पुलिसकर्मियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई है।

ये भी पढ़िए