
ओबरा(रँगेश सिंह)सोनभद्र । स्वामी अतुलानंद हिंदू महाविद्यालय परमानंदपुर में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा आयोजित विद्यापीठ से सम्बद्ध महाविद्यालय की दो दिवसीय अंतरमहाविद्यालयीय पुरुष बैटमिंटन प्रतियोगिता में
राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय ओबरा- सोनभद्र के बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र दीपेश कुमार कनौजिया नें एकल पुरुष बैडमिंटल प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैम्पियन एवं द्वी पुरुष बैटमिंटल प्रतियोगिता में भी ओबरा महाविद्यालय के बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र ओम गुप्ता व दीपेश कुमार कनौजिया नें ओवरऑल चैम्पियन का खिताब जीता।ये दोनो छात्र दिनांक 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2023 तक में पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्विद्यालयीय पुरुष बैडमिंटल प्रतियोगिता डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी असम में प्रतिभाग करेंगे।इस दौरान ओबरा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार नें विजेता हुए छात्रों एवं ओबरा महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ राजेश प्रसाद को जीत की बधाई देते हुए छात्रों के उज्वल भविष्य की मंगलकामना की और कहा कि यह महाविद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है।