ओबरा पुलिस द्वारा घर से भटकी विक्षिप्त बालिका को सकुशल उसके घर पहुंचाया

(रँगेश सिंह)सोनभद्र : थाना ओबरा अन्तर्गत कस्बा ओबरा में चेकिंग के दौरान एक विक्षिप्त बालिका उम्र लगभग 18 वर्ष है जो सड़क किनारे रोते हुए मिली जिसको उ0नि0 जितेन्द्र कुमार व महिला बीट आरक्षी साक्षी त्रिपाठी एवं प्रीतु सिंह चौहान के द्वारा उक्त विक्षिप्त बालिका को पिंक बूथ में बैठाकर पूछ-ताछ की गयी तो अपना नाम फुलवती पुत्री मुन्ना पटेल निवासी केवती थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र बताया गया । उक्त विक्षिप्त बालिका को पुलिस कर्मियों द्वारा खाना खिलाया गया तथा परिजनों से सम्पर्क कर बालिका को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया । गुमशुदा बालिका को सकुशल वापस पाकर बालिका के परिजनों एवं आमजनमानस द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

ये भी पढ़िए