संयुक्त युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने भाठ का किया दौरा

आजीविका का गंभीर संकट, अकाल जैसे हालात
आदिवासियों व वनाश्रितों उत्पीड़न पर रोक लगे

अनपरा-सोनभद्र : संयुक्त युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने आज भाठ क्षेत्र  दौरे में देखा कि आजीविका का गंभीर संकट है, क्षेत्र में युवाओं का भारी संख्या में पलायन हुआ है और ज्यादातर फसलें बर्बाद होने से हालात बेहद खराब हैं लेकिन सरकार द्वारा किसी तरह के राहत उपाय के कदम तो नहीं ही उठाए गए हैं उलटे लोगों को वनभूमि से गैरकानूनी तरीके से बेदखल किया जा रहा है। रणहोर, मिर्चाधुरी, पड़रवा, डैनिया, लोझरा आदि गांवों में संवाद के दौरान लोगों ने बताया कि मनरेगा में भी आम तौर पर काम ठप है, जहां काम चल भी रहा है मजदूरी भुगतान की समस्या है । पेयजल संकट गंभीर है, मेंटेनेंस व रिबोर आदि के अभाव में काफी संख्या में हैंडपंप खराब पड़े हैं जिससे लोगों एक एक किमी दूर तक से पानी लाना पड़ता है, कहीं कहीं चुआड़ का पानी लोग पी रहे हैं। बिजली उपभोक्ताओं में ज्यादातर ऐसे हैं कि कनेक्शन हो गया है हजारों रू बिल भी आ गया है लेकिन अभी तक उनके घरों बिजली नहीं पंहुची। सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है, ज्यादातर सड़कें खराब हैं। शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है। बहुप्रचारित  किसान सम्मान निधि का हाल यह कि ज्यादातर गरीब किसान इससे वंचित हैं। अनपरा व ककरी क्षेत्र में जो अकुशल श्रमिक व महिलाएं लेबर सप्लाई में काम करती हैं उन्हें बमुश्किल 200 रू ही मिल पाता है। संयुक्त युवा मोर्चा टीम उत्तर प्रदेश के सदस्य इ. राम कृष्ण बैगा से बताया कि इन मुद्दों को 15 सितंबर को म्योरपुर ब्लॉक में आयोजित धरना प्रदर्शन में उठाया जाएगा।
संवाद के दौरान संयुक्त युवा मोर्चा के केंद्रीय टीम के सदस्य राजेश सचान ने कहा कि रोजगार व शिक्षा-स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की संवैधानिक जवाबदेही है। इसलिए यहां गहराते रोजगार संकट हल करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए, रोजगार सृजन की पर्याप्त संभावनाएं यहां मौजूद हैं। लेकिन सरकार के ऐजेंडा में रोजगार सृजन है नहीं जिससे समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों व वनाश्रितों को वनभूमि से बेदखली गैरकानूनी है क्योंकि वनाधिकार कानून में स्पष्ट प्रावधान है कि जब तक दावों का अंतिम रूप से निस्तारण न हो जाए तब तक किसी को भी बेदखल नहीं किया जा सकता है। संवाद के दौरान संयुक्त युवा मोर्चा के ई. राम कृष्ण बैगा, पिंटू आदिवासी, शारदा तिवारी, राम लल्लू बैगा, इंद्र देव खरवार, लल्लन गुर्जर, अंगद प्रसाद, अनिल कुमार भारती, राम नारायण पनिका, देव नारायण पनिका, वीरेन्द्र कुमार उपाध्याय समेत सैकड़ों लोगों की मौजूदगी रही।

ये भी पढ़िए