
अदलहाट मिर्ज़ापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी वीरेंद्र मौर्य पुत्र स्व0 रामसेवक मौर्य का घर के बोर्ड में पंखा का पलक लगाते समय करेंट के चपेट में आने से मौत हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विरेन्द्र मौर्य पुत्र स्व0 रामसेवक मौर्य उम्र 52 निवासी शिवपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्ज़ापुर अपने घर पर टेबुल पंखा का तार बिजली के बोर्ड में प्लक खोसते समय करेंट के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गये ।
जब परिजन आकर देखे तो आनन फानन में पास के निजी चिकित्सक के यहाँ उपचार कराने ले गए, जहाँ पर चिकित्सकों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया , सूचना पर पहुँचे अपना दल यस के जोन अध्यक्ष भगवान दास प्रजापति ने पुलिस को सूचना दिये मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।