वृद्ध ने फांसी लगाकर दी जान

अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के किरबिल गांव में शनिवार को एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किरबिल गांव निवासी जयरतन खरवार (70 वर्ष) पुत्र महादेव ने शनिवार को घर से एक किलोमीटर दूर जंगल में पलाश के पेड़ पर गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पुत्र मंगरु खरवार ने घटना की सूचना म्योरपुर थाने को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू दुद्धी भेज दिया।।मृतक के पुत्र ने बताया कि पिताजी सुबह उठकर कब जंगल में जाकर फांसी लगा ली इसका किसी को पता नहीं चला।उधर वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़िए