सर्पदंश से वृद्धा की मौत

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा गांव में सर्पदंश से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई |सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| जानकारी के अनुसार 74 वर्षीय लक्षणपतिया देवी पत्नी मोती लाल निवासी खोखा अपने घर मे खाना बना रही थी और चूल्हे में जलाने के लिए लकड़ी लेने गयी | उसी दरमियान एक विषैले सर्प ने उसे काट लिया जिससे वृद्ध महिला लक्षणपतिया की मौत हो गई है।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतिका का पति मोती लाल दोनों आंख से अंधे है और पूरी तरह से अपने पत्नी पर ही आश्रित रहते थे।

ये भी पढ़िए