9 अगस्त को भाकपा माले का महंगाई बेरोजगारी को लेकर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। भाकपा माले के राष्ट्रीय आह्वान पर 9 अगस्त को महंगाई बेरोजगारी आदिवासियों की पुश्तैनी कब्जे की भूमि से जबरन बेदखली आदि अन्य समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम निश्चित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी भाकपा माले के तहसील प्रभारी आदिवासियों के वरिष्ठ नेता बीगनराम गोंड ने आज यहां दी है। भाकपा माले के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि माह अगस्त क्रांति दिवस पर हमारी पार्टी उपरोक्त मुद्दों को देश स्तर पर उठाने का संकल्प लिया है।

ये भी पढ़िए