निरीक्षक पद से पुलिस उपाधीक्षक पद पदोन्नत होने पर पद प्रतीक स्टार लगाकर एसपी ने किया सम्मानित

(तौसीफ अहमद)मिर्जापुर : पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनंदन” द्वारा निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक पद पर पदोन्नति पाने वाले प्रतिसार निरीक्षक रामदुलार यादव व प्रभारी 112 निरीक्षक अजय कुमार सिंह को पद प्रतीक/स्टार लगाया गया तथा मिष्ठान खिलाकर पदोन्नति की दी गयी बधाई व शुभकामनाएं। इसी क्रम में जनपद के अन्य पुलिस के अधिकारीयों व पुलिसकर्मियों ने भी दो अधिकारियों को बधाई व शुभकामना संदेश दिया। वहीं उक्त पद प्रतीक लगाते समय मुख्य रूप से मौजूद क्षेत्राधिकारी सदर शैलेंद्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी लालगंज मंजरी राव, पीयारों पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए