
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय रामलीला कमेटी द्वारा चल रहे रामलीला के उपलक्ष्य में रावण महाराज के वध कर माता सीता को रावण के चंगुल से छुड़ाकर लाने के बाद आज बुधवार को विकास क्लब के द्वारा आयोजित संकट मोचन मंदिर परिसर पर भरत मिलाप का सुंदर आयोजन किया गया। अयोध्या नगर में श्री राम लक्ष्मण हनुमान सीता के के पहुंचने पर पर खुशी के मारे अयोध्या वासियों ने आतिशबाजी और बाजे गाजे के साथ नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया और फूल मालाओं से लाद दिया। भगवान राम के आगमन पर जय श्री राम के नारों के उद्घोघोष से पूरा नगर गुंज्यमान हो उठा चारों ओर पुष्प वर्षा होने लगा। भगवान श्री राम की नगर भ्रमण पर नगर वासियों ने जगह-जगह पूजन अर्चन और प्रसाद चढ़ाया और आरती उतारी। उधर राज्यभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राम सीता व लक्ष्मण,हनुमान की पात्रता निभा रहे व्यक्तियो के द्वारा दुद्धी कस्बे में भ्रमण किया गया।इस दौरान रामचंद्र जी की पात्रता निभा रहे प्रभु श्री राम व माता सीता,लक्षमण रथ से सवार होकर गाजे बाजे के साथ जैसे ही संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए नगरवाशियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। संकट मोचन हनुमान मंदिर में राम जी व माता सीता का भव्य स्वागत कर प्रभु श्री राम व माता सीता की आरती किया गया। इस मौके पर तहसील क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। रामलीला कमेटी के संरक्षक नंदलाल गुप्ता अक्षय अमरनाथ गणेश जौ हरी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव रामलीला कमेटी के महामंत्री कमल कुमार कानून जय बजरंग कला समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि जय बजरंग अखाड़ा समिति के महा मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता रामलीला मंचन के मैनेजर कमलेश सिंह कमल देवेश मोहन राकेश कुमार श्रीवास्तव मोती अग्रहरि संदीप कुमार गुप्ता अविनाश गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल दुद्धी कोतवाली के प्रभारी नागेश सिंह, महिला थाना प्रभारी सविता सरोज सहित पीएसी के जवान पुलिसबल मयफोर्स मुस्तेद रहें।