कोन तेलगड़वा मार्ग के हर्रा व् निगाई बार्डर पर सड़क किनारे अज्ञात शव मिलने से मचा हडकंप

(नसीम सिद्दीकी)कोन/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के हर्रा व निगाई बार्डर पर कोन तेलगुड़वा मार्ग के किनारे झाड़ी मे एक युवक का संदिग्ध परिस्थिति मे शव मिलने से सनसनी फैल गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर मे राहगीरों से सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त कराने मे जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शव नंग अवस्था मे शरीर पर चोट के निशान होना बताया जा रहा है। हालांकि खबर लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान ने बताया की सड़क के किनारे झाड़ी मे एक अज्ञात युवक का शव मिला है जिसका शिनाख्त कराया जा रहा है।

ये भी पढ़िए