
(रँगेश सिंह)ओबरा सोनभद्र। राम मंदिर परिसर में चल रही रामलीला में बुधवार को माता सीता के कन्यादान का मंचन कलाकारों द्वारा पूरी भव्यता से प्रस्तुत किया गया। विवाह पर कन्यादान देकर वर्षों पुरानी परंपरा निभाने का पुनीत कार्य आयोजन समिति के पदाधिकारी ने किया। और भगवान राम माता सीता का पूजन अर्चन कर पुष्प अर्पित करते हुए आशीर्वाद भी प्राप्त किया, मंचन के दौरान रामलीला के विभिन्न मनमोहन पहलुओं को वर्तमान स्थितियों से जोड़ते हुए उकरने का काम किया गया।

जिसमें पूरे विधि विधान से कन्यादान उपरांत सोहर व वैवाहिक गीतों से आगंतुक बारातियों का स्वागत किया गया, साथ ही स्वयंवर के बाद बारातियों को प्रसाद स्वरूप सहभोज कराया गया। भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और महर्षि विश्वामित्र पर पुष्प वर्षा की गई, जिसे देखकर लीला प्रेमी उल्लासित हो उठे।इस अवसर पर राम मंदिर रामलीला समिति के अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, उपाध्यक्ष नीलकांत तिवारी, सुनित खत्री, सचिव ज्ञान शंकर शुक्ला, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, आशीष तिवारी, कैलाश, राम देव मौर्य, सुशील सिंह, करन कुमार, समीर माली, अरविंद सोनी, शिवम द्विवेदी, उमेश चंद्र शुक्ला, आनंद वर्मा, राजीव चौधरी इत्यादि पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कलाकार मौजूद रहे।
