
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । डाला छठ के पावन अवसर पर किन्नर किरन नें सनातन धर्म के प्रति आस्था का सराहनी पहल करते हुए अपने सभी किन्नर सहयोगियों के साथ सभी व्रतधारी माता को फल, मिष्ठान भेंटकर आशीर्वाद लिया l ज्ञात करना है कि डूबते सूर्य को अर्ध हजारों की संख्या में प्राचीन तालाब पर ऐतिहासिक भीड़ के बीच डूबते सूर्य को अर्ध देखकर व्रतधारी माता बहनों द्वारा विश्वशांति,लोकमंगल की कामना की गई l वही गंगा आरती का भी शानदार आयोजन किया गया l

किन्नर समाज द्वारा ऐतिहासिक पहला को लेकर प्रबुद्ध जनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा किया है l वहीं व्रतधारी माताएं भी किन्नर समाज के सराहनीय कार्य को लेकर प्रभावित दिखीं l आज देर रात्रि को भव्य जागरण का आयोजन स्वर्णकार समाज द्वारा किया गया lसुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एडिशनल एसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी,पुलिस क्षेत्राधिकार दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल, थाना अध्यक्ष नागेश कुमार रघुवंशी, महिला थाना प्रभारी सविता सरोज, कस्बा प्रभारी आशीष पटेल सहित चप्पा चप्पा पर भारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी व पीएसी बल के जवान मौजूद रहे l कार्यक्रम का संचालन रामपाल जौहरी व अविनाश वाह वाह ने संयुक्त रूप से किया l