ईद – मिलादुन्नबी के अवसर पर दुद्धी में मुसलमानों ने जुलूस निकालकर दिया अमन का पैगाम

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । नगर में ईदु मिलादुन्नबी का पर्व बड़े ही अकीदत और धूमधाम के साथ मनाया गया | आज बृहस्पतिवार की सुबह करीब 9 बजे नगर में जुलूस निकाल कर पूरा नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर अकीदतमंदों ने लोगों को अमन का पैगाम दिया| जुलूस के दौरान सरकार की आमद मरहबा के नारों से समूचा नगर गूंजता रहा। जुलूस के दौरान अकीदतमंदों ने एक दूसरे को गले लगाकर गुलाब का फूल भेंट किया| इसके बाद जामा मस्जिद दुद्धी पर सभी मुस्लिम बंधु एकत्रित हुए जहां कई घंटे तकरीर कर मौलानाओं ने अकीदतमंदों को नेक मार्ग पर चलने का राह बताया| इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रही|मुसलमानो के प्रमुख नशीरे मिल्लत साहब जामा मस्जिद के सदर कल्लन खान केंद्रीय अखाड़ा समिति के सदर बनारसी शाह अयूब खान कलीमुल्लाह खान इब्राहिम खान सभासदशाहिद महबूब खान राफे खान अहमद अली सहित काफी संख्या में मुस्लिम बंधु मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए