विद्यालय खुलने पर भारतीय परंपरा अनुसार बच्चों को रोलीं अक्षत लगाकर पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात प्रथम दिन बच्चों को रोली चंदन का टीका लगाकर पुष्प गुच्छे देकर विद्यालय में बच्चों का स्वागत किया गया। माँ सरस्वती की बच्चों द्वारा पूजा अर्चना की।बच्चों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मिष्ठान और फल दिया गया।
इस अवसर पर नव प्रवेशी बच्चों के हाथों विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी करवाया गया और विद्यालय के अन्य सभी बच्चों को इस वर्षाकाल में एक- एक पौधे लगाते हुए उनकी सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया गया।


इसके साथ ही आज संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता संबंधी बाते बच्चों को बताया गया और उन्हें शपथ भी दिलाई गई।
इसके अलावा आज सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह एवं उमंग से सहभागिता करते हुए बाल गीत, कविता, कहानी, आदि सुनाएं।
इस प्रकार आज बहुत ही हर्षोल्लास के साथ प्राथमिक विद्यालय कर्री के बच्चों ने अपना प्रथम दिन यादगार बनाया।

ये भी पढ़िए