अनपरा पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार,चोरी की दो अदद मोटरसाइकिल किया बरामद

अनपरा : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में वाहन चोरी पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा वाहन चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में थाना अनपरा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान लाल टावर के पास से एक नफर अभियुक्त अवधेश बियार पुत्र सुदामा प्रसाद, निवासी सुभाषनगर औड़ी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र उम्र 19 वर्ष के कब्जे से एक अदद चोरी की बाइक हीरो स्पलेन्डर प्रो चेचिस नं0 MBLHA10BFFHC74114 व इंजन नं0-HA10ERFHC13596 मौके पर बरामद की गयी तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त के घर से 01 अदद बाइक HF डीलक्स रंग काला चेसिस नं0-MBLHAC047M9A15099 बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना म्योरपुर पर पंजीकृत 159/2023 धारा 411, 413, 414 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है । जनपद में लगातार गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-उ0नि0 विनोद कुमार यादव, थाना अनपरा, का0 अजय कुमार वर्मा, का0 नितेश सिंह, का0 अनिल कुमार शामिल रहे।

ये भी पढ़िए