
(अशोक कुमार सिंह)सोनभद्र।शनिवार को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ,उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम विकास भवन परिसर के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर सोनभद्र में आयोजित किया गया।आयोजित एक दिवसीय माटीकला जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक राबर्टसगंज भूपेश चौबे के द्वारा गांधी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। विधायक भूपेश चौबे का जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा बुके व माटी कला लोगो का मोमेंटो एवं अंगवत्रम देकर स्वागत किया गया।आयोजित एक दिवसीय माटीकला जागरूकता कार्यक्रम में किरन श्रीवास्तव जिला ग्रामोद्योग अधिकारी , वीरेंद्र प्रसाद प्राचार्य सी 0एफ 0सी कुशीनगर , उपायुक्त महोदय जिला उद्योग केंद्र ,जिला अग्रणी प्रबधक
इंडियन बैंक प्रवीण ,आरसेटी इंडियन बैंक सोनभद्र, सुश्री वेदवाणी (प्रबंधक ग्रामोद्योग)आनंद इंडियन ट्रेनिंग सेंटर , महेश (ब0सहा0) रमेश एवम अधिक से अधिक संख्यक में प्रजापति समाज के लोग अपने द्वारा तैयार किए गए मिट्टी के सामानों के साथ उपस्थित हुए। विधायक के सम्मुख विजय,सुनील,एवम रवि द्वारा विभाग द्वारा निशुल्क मिले इलेक्ट्रिक चाक चलाकर मिट्टी से दिया,गुल्लक, कलशा, व पैन स्टैंड बनाकर दिखाया गया। उपस्थित लोगो द्वारा मिट्टी की समस्या के बारे में बताया जिसके निस्तारण के लिए विधायक ने कहा की आप सबकी इस समस्या का शीघ्र ही संबंधित के स्तर से समाधान कराया जाएगा।कार्यक्रम में पुष्पा जोगियावीर सोनभद्र जिनके द्वारा पिछले वर्ष 12000 रुपए का मंडलस्तरीय पुरस्कार जीता गया था के द्वारा अपनी कहानी कही गई, कार्यक्रम का सफल संचालन श्री महेश (इंडियन ट्रेनिंग सेंटर) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन किरण श्रीवास्तव द्वारा विधायक को धन्यवाद देते हुए।अपनी माटी अपना मान माटी उद्यम अपनी शान के स्लोगन के साथ समापन किया गया।