सोनभद्र।अधिशासी अभियन्ता महेन्द्र सिंह ने अगवत कराया है कि जनपद स्तर पर ‘‘फंक्शनल हाउस होल्ड टैप कनेक्शन‘‘, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल तथा जल-जनित बीमारियों से बचाव’’ हेतु जन जागरूकता के लिए सूचीबद्ध संस्था स्वजन फाउण्डेशन द्वारा जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 17 नवम्बर,2023 को पूर्वान्ह 12.00 बजे से कमला लाॅज, बढ़ौली राबर्ट्सगंज में किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने समस्त सदस्य विधान सभा क्षेत्र जनपद सोनभद्र से 17 नवम्बर, 2023 को आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में उपस्थिति के लिए अपील है।