
अनपरा : थाना क्षेत्र के डिबुलगंज में शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर दो बाइक के आपसी टक्कर में सवार एक की मौत दूसरा गंभीर घायल !
प्राप्त जानकारी अनुसार बाबू गुलाब सिंह उर्फ मल्लू बैसवार पुत्र देवकरन बैसवार उम्र 38 वर्ष एवं सुमंत कुमार बैसवार पुत्र स्व. जमुना प्रसाद बैसवार उम्र 25 निवासी पश्चिमी परासी वार्ड नं.03 शाम 6:00 बजे करीब अपने बाइक 64AQ 0624 सवार होकर डिबुलगंज की ओर जा रहे थे की डिबुलगंज स्थित धर्म काटा समीप वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर सामने से आ रहे बाइक से आपसी टक्कर हो गया टक्कर के दौरान बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए !

दूसरा बाइक सवार युवक बाल बाल बचने के दौरान मौके से घटना स्थल से चला गया दोनों घायल युवकों को मौजूद लोगों द्वारा उपचार हेतु संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उपचार के दौरान हालत गंभीर देख रेफर कर दिया!
घायल युवकों के परिजनो द्वारा सुमंत कुमार बैसवार को स्थानीय प्राईवेट अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया और बाबू गुलाब सिंह (मल्लू ) को बेहतर उपचार हेतु नेहरू चिकित्सालय ले जाया जा रहा था ! तभी खड़िया के समीप पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अनपरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गए !