
सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस द्वारा मुर्धवा तिराहे पर संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान मुर्धवा तिराहे से 20 मीटर की दूरी पर रनटोला मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक नफर अभियुक्त राम कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 छोटेलाल गुप्ता, निवासी वार्ड नं0-06 नगर पंचायत के पीछे तुर्रा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 27 वर्ष को एक चोरी की स्कूटी जो लगभग एक बर्ष पहले मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से चोरी करके लाने तथा कूट रचित नम्बर UP64S-4061 की प्लेट लगी होना पाया गया । इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर को चेक किया गया तो स्कूटी का वास्तविक नम्बर MP66-S4051 पाया गया । बरामद स्कूटी की सीट के अन्दर से 1 किलो 212 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 99/2023 धारा 411,420,467,468,471 भादवि व 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त राम कुमार गुप्ता उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।