
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से एक व्यक्ति अचेत हो गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रामगुलाम पुत्र बुद्धिनारायन निवासी हरपुरा ने किसी बात को लेकर संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे वह अचेत हो गया। अचेतावस्था में आनन फानन में परिजनों ने इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों के द्वारा इलाज चल रहा है।