भारती संस्कृति ज्ञान परीक्षा की रूप रेखा तैयार

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। विकासखंड दुद्धी के खजूरी गांव में अखिल विश्व गायत्री परिवार के क्षेत्रीय परिजनों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई बैठक में विगत वर्ष 2022 में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं के प्रतिभा के निखार हेतु कराए गए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के कार्यों की समीक्षा की गई तथा आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार पुनः जिले भर में प्राथमिक विद्यालय से उच्च कक्षाओं के विद्यालयों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कराया जाएगा बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक शिव कुमार जी ने बताया कि गत वर्ष क्षेत्र के 65 विद्यालयों के 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था उन्होंने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश में अक्टूबर माह में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा जिसके लिए सितंबर माह में ही विद्यालयों से संपर्क करके छात्र छात्राओं को संबंधित पुस्तक उपलब्ध कराए जाएंगे जिसकी परीक्षा अक्टूबर माह में होगी बैठक में संगठन के अन्य बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया गया बैठक का शुभारंभ वरिष्ठ परिजन हुलास राम यादव के द्वारा दीप जलाकर किया गया। प्रेमचंद गुप्ता जगत नारायण यादव भगवानदास पन्नालाल निलेश कुमार डॉ राजकुमार राजावत जय गोविंद बंशीधर आदि लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़िए