दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर संघर्ष समिति और अधिवक्ताओं में आक्रोश

देश प्रदेश जिला व नगर में भाजपा की सरकार उसके बाद भी जिला बनाए जाने को लेकर सरकार पीछे

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। देश प्रदेश से लेकर जिला और नगर तक भाजपा की सरकार है। उसके बाद भी 10 को से चली आ रही जिला बनाए जाने की मार्ग पर सरकार सबसे पीछे। न्यायिक कार्य से विरत रहकर संघर्ष समिति के सदस्य और अधिवक्ता ने मुंसिफ कोट गेट के पास प्रदर्शन कर नारेबाजी किया । कहा कि जनपद सोनभद्र से अलग जिला मुख्यालय की मांग लंबे समय से चली आ रही है। सोनभद्र में मुख्यमंत्री का आगमन हुआ था परंतु अति पिछड़े क्षेत्र दुद्धी को जिला बनाए जाने की दशकों से चली आ रही मांग को गंभीरता से नहीं लिए जाने को लेकर दुद्धी तहसील की जनता मैं गहरा क्षोभ व्याप्त है l चुनाव से पूर्व अगर सरकार द्वारा दुद्धी को जिला बनाए जाने की घोषणा नहीं की जाती तो इसका खामियाजा चुनाव में पार्टी को भुगतना पड़ सकता है l जनता द्वारा पहली बार भारतीय जनता पार्टी का विधायक, ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत चेयरमैन से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष सांसद सभी भारतीय जनता पार्टी के हैं यहां तक कि जनपद सोनभद्र के चारों विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का विधायक विधायक चुनकर जनता द्वारा भेजा गया , जिससे शासन सत्ता मिलने के बाद चुनावी वादा भाजपा पूरा करेगी लेकिन अभी तक दुर्भाग्यवश वादा पुरा नहीं हो सका है l प्रदर्शन करते हुएअधिवक्तागण दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में करते हुए जनहित की मांग को स्वीकार करने की पुरजोर वकालत की है और कहा है समय रहते अगर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव घातक साबित हो सकता है l इस मौके पर दुद्धी अशोक कुमार चेयरमैन दुद्धी बार संघ पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडे दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा प्रवक्ता रामपाल जौहरी एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता एडवोकेट, उदय कुमार मौर्य सत्यनारायण यादव प्रेमचंद यादव एडवोकेट,दिनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट,सचिव, अरुणोदय जौहरी आदर्श कुमार एडवोकेट जीवन राम चंद्रवंशी सहित अमरावती देवी आदि अधिवक्ता गण और संघर्ष समिति के लोग मौके पर मौजूद रहे l आंदोलनकारी नेताओं ने कहा कि अगर शीघ्र सरकार जिला बनाए जाने की मांग पर विचार नहीं करती है तो आगे का आंदोलन की रणनीति तय किए जाएंगे।

ये भी पढ़िए