पड़री पुलिस द्वारा जान से मारने के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित तीन आरोपी गिरफ्तार

मीरजापुर : थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत ग्राम अकसौली निवासी मनीष कुमार दुबे पुत्र ओंकार दुबे द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के भाई को जान से मारने के नियत से लाठी डण्डा से हमला करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। जिसके आधार पर थाना पड़री पर मु0अ0सं0-178/2023 धारा 147,148,307,504,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष पड़री को निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में उ0नि0 अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल अरशद के साथ मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना पड़री क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद 03 नफर अभियुक्त पहला. धीरज कुमार दूबे पुत्र सन्तोष कुमार दूबे, दूसरा . आशीष दूबे पुत्र सन्तोष कुमार दूबे व तीसरा . पीयूष पराग उर्फ कल्लू पुत्र दिनेश कुमार द्विवेदी निवासीगण अक्सौली थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कार्यवाही कर मा0न्यायालय जेल भेजा गया।

ये भी पढ़िए