पड़री थाना प्रभारी अजीत श्रीवास्तव को शौर्य मेडल से किया गया सम्मानित

(तौसीफ अहमद)मीरजापुर। जनपद मीरजापुर के थाना पड़री प्रभारी अजीत श्रीवास्तव को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को जनपद से असाधारण कार्य बेस्ट परफॉर्मेंस के क्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा शौर्य मेडल से सम्मानित किया गया। जनपद मीरजापुर के थाना पड़री क्षेत्र में थाना प्रभारी के पद पर तैनात अजीत श्रीवास्तव का यही लक्ष्य रहता है कि उनके क्षेत्र में जितनी समस्याएं हैं ज्यादा से ज्यादा समस्याओं से छुटकारा दिला सकें। इस प्रयास में थाना प्रभारी सुबह से लेकर शाम तक सिर्फ थाना ही नहीं बल्कि क्षेत्रों में भी नजर आते हैं,थाना प्रभारी अजीत श्रीवास्तव कभी रात 10:00 बजे पेट्रोलिंग करते नजर आते हैं तो कभी सुबह के 3:00 बजे। थाना प्रभारी अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान नजर आते हैं शायद यही वजह है की कुछ ऐसे मामले इनके हाथ लगे जो विगत कई वर्षों से समस्या जनक बना हुआ था,जिसको संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी अजीत श्रीवास्तव ने गंभीर समस्याओं से क्षेत्र वासियों को मुक्त कराया। जिससे प्रदत मेडल अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा वाराणसी जोन कार्यालय में प्रदान किया गया।

ये भी पढ़िए