
सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा पशु तस्करो एवं गोवध के अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभवन नाथ त्रिपाठी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजीब कुमार कटियार के पर्यवेक्षण में थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम तेलाडी से एक पिकप वाहन यू0पी0 67 ए टी 7368 में 06 राशि बैल ,व दो राशि गाय कुल 08 राशि पशु को बेरहमी से बांध कर क्रुरतापूर्वक ले जाते हुए दो अन्तर्जनपदीय पशु तस्करों रहमान पुत्र शकील निवासी बहैरा थाना करमा जिला सोनभद्र, और इश्तियाक अन्सारी पुत्र सौकत अली निवासी जमुनीनार थाना अधौरा जिला कैमूर भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 146/2023 धारा-3/5ए/5बी/आठ गोवध नि0 अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।