भूमि की जुताई में अवरोध उत्पन्न कर रहा पट्टीदार

कई वर्ष पूर्व खानगी बटवारे के बाद भूमि पर काबिज है पीड़िता

इस वर्ष जुताई बुवाई करने बाद विपक्षी ने खेत की कर दी जुताई बुवाई

(प्रमोद कुमार)दुद्धी|सोनभद्र । बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरीपन निवासिनी एक पीड़िता ने अपने पट्टीदारों पर उसके जोत कोड़ की भूमि को अवैध कब्जे की नीयत से पट्टीदारों द्वारा जोताई नही करने देने का आरोप लगाया है ,पीड़िता के मुताबिक इस वर्ष पट्टीदारों ने उसके हिस्से की जोताई बोआई की गई भूमि पर पुनः जोताई कर बुआई कर दिया है |पीड़िता ने दुद्धी तहसील में आयोजित समाधान दिवस में पहुँचकर उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है |
दिए शिकायती पत्र में पीड़िता सुकवरिया देवी पत्नी रामप्रसाद ने अवगत कराया है कि आराजी नं 1875 जिसका रकबा 0.3160 हेक्टेयर ग्राम फरीपान थाना बभनी अंतर्गत है ,जिसमें पीड़िता का सह खातेदार भूमिधर कास्तकार मालकिन है ,पीड़िता का खानगी बंटवारा हो चुका है कानूनी बंटवारे के अनुसार अपने हिस्से की भूमि कई वर्षों से जोतकोड करते चली आ रही है लेकिन सहखातेदार पट्टीदार /विपक्षी तीन लोग निवासी ग्राम फ़रिपान जोत कोड में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं ऐसी दशा में उक्त विवरण की भूमि का मौका पैमाइश क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक एवमं पुलिस बल के साथ मौके पर भेजकर नापी करा दे ताकि पीड़िता अपने जमीन पर क़ाबिज हो सके|

ये भी पढ़िए