पीसीसीएफ ने देवपुरा में प्लांटेशन व सॉइल वर्क देखा

दो वर्ष पूर्व 10 हेक्टेयर प्लान्टेशन में पौधों की हरियाली देखकर गए गदगद ,बीच बीच मे ईमली व पीपल के पौधों को लगाने के निर्देश

लखनऊ से आयी पीसीसीएफ ममता दुबे व पीसीसीएफ सामाजिक वानिकी संजय श्रीवास्तव दौरे पर

दुद्धी/ सोनभद्र| लखनऊ से सोनभद्र दौरे पर आयी पीसीसीएफ ममता दुबे व पीसीसीएफ सामाजिक वानिकी संजय श्रीवास्तव ने शुक्रवार की सुबह 11 बजे रेनुकूट वन प्रभाग के बघाडू रेंज का दौरा किया ,यहां पर उन्होंने देवपुरा कंपार्टमेंट नं 2 में दो वर्ष पूर्व 10 हेक्टेयर में हुए प्लांटेशन में लगाये गए पौधों के वृद्धि दर को देखा और हरे भरे तैयार प्लांटेशन की सघनता देख गदगद हुए , उन्होंने प्लांटेशन में ईमली के पौधों के बारे में पूछा तो अधीनस्थों द्वारा इस प्लांटेशन में नही लगाया हुआ बताया गया जिस पर उन्होंने बीच बीच में ईमली के पौधों को लगाने के निर्देश दिए ,इसके उपरान्त देवपुरा कंपार्टमेंट नं 2 में ही दूसरी तरफ 16 हेक्टेयर में हुए सॉइल वर्क और ट्रेंच खुदाई से निकले मिट्टी के ऊपर चल रहे पौधों के बीज के रोपनी के कार्य को भी देखा|उन्होंने उक्त रकबे पर लगाये जाने वाले पौधों व बीजों से तैयार होने वाले पौधों के बारे में जानकारी ली तो रेंजर रूप सिंह ने बताया कि उक्त 16 हेक्टेयर के रकबे में 19200 पौधे बीज से वहीं 6400 पौधों का रोपण किया जाएगा ,जिसका कार्य अंतिम चरण में चल रहा है बीज रोपे जा रहे है इसके बाद पौधों का रोपण कराया जाएगा | पीसीसीएफ सामाजिक वानिकी संजय श्रीवास्तव ने एक ऊंचे सतह देखकर उसपर पीपल के पौधे लगाने के निर्देश दिए जिससे आने वाले वर्षों में तैयार होने वाले जंगल में पीपल का भी वृक्ष तैयार हो सके|बारिश के बूंदाबांदी के बीच अधिकारियों की टीम ने प्लांटेशन व सॉइल वर्क का घण्टे भर मुआयना किया इसी बीच तेज बारिश शुरु होते ही टीम यहां से रेनुकूट रवाना हो गयी | इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक आरसी झा ,डीएफओ स्वतंत्र श्रीवास्तव , एसडीओ भानेन्द्र सिंह , एसडीओ उषा देवी ,बघाडू रेंजर रूप सिंह ,विंढमगंज रेंजर इमरान खान , म्योरपुर रेंजर इस्लेमुद्दीन शाहजादा
, पिपरी रेंजर राघवेंद्र सिंह ,अनपरा रेंजर नरेंद्र कुमार , जरहा रेंजर राजेश कुमार सिंह ,बभनी रेंजर अवधनारायण मिश्रा ,वन दरोगा सर्वेश सिंह , विशाल कुमार ,बंधु राम के साथ काफी संख्या में वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहें|

16 हेक्टेयर में दर्जनों प्रजाति के लगेंगे पौधे

दुद्धी| देवपुरा कंपार्टमेंट नं 2 में 16 हेक्टेयर के भूमि पर इस बरसात में दर्जनों प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाएगा ,जिसमेंख़ैर ,महुआ , नीम , सिरस ,सहजन ईमली , सागौन ,कट सागौन , शीशम ,नीम ,आंवला ,बकैन आदि प्रजातियों के पौधों को।लगाकर सघन जंगल तैयार किया जाएगा जिसमें बीज से 19200 व 6400 पौधों को रोपकर वृक्ष तैयार किये जायेंगे|

ये भी पढ़िए