अनपरा : अनपरा थाने पर थानाध्यक्ष नागेश सिंह की अध्यक्षता में बकरीद त्यौहार को लेकर थाना परिसर बैठक आयोजित किया गया। जिसमे संभ्रांत लोगों से शांति एवं सोहाद्र पूर्ण तरीके से बकरीद को मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने कहा कि आगामी बकरीद का त्यौहार आपस मे शान्ति पूर्ण मनाये और प्रशासन का सहयोग करे कहा कि कोई भी मजहब बैर अन्याय करना नही सिखाता और हम केवल मानव जाति से ही पैदा होते और हम ही लोग अपने बच्चों को जाति व मजहब सिखाते है। थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने अपील किया कि बकरीद का त्यौहार शन्ति एवं भाईचारे के साथ मनाये और बकरीद से बचे हुए अवषेश को इधर उधर ना फेके किसी एकांत स्थान पर गड्डा खोदकर ढक दें जिससे किसी प्रकार की विमारी फैलने की आशंका ना रहे ।रेनुसागर चौकी प्रभारी ने कहा कि आप सभी मिलजुल कर प्रेम से त्यौहार को मनाएं और यदि कहीं कोई समस्या आती है तो तुरंत पुलिस के नंबर पर सूचित करें। पुलिस प्रशासन हर पल आ पके सुरक्षा व्यवस्था में लगी है किसी भी समय हमारा सहयोग ले सकते है |