अनपरा थाने में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहलुम को लेकर थानाध्यक्ष शेषनाथ पाल ने सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की

अनपरा : अनपरा थाने पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहलुम पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। थानाध्यक्ष ने नागरिकों से सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। कहा कि पर्व के दृष्टिगत अनपरा पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे, फिर इसमें आप सभी का सहयोग जरूरी है।

थानाध्यक्ष शेषनाथ पाल ने कहा कि त्यौहार का आनंद तभी आता है, जब उसे सौहार्द पूर्वक मनाया जाए। सभी लोग शांतिपूर्ण त्योहार मनाएं। कहीं समस्या आती है तो तुरंत इसकी जानकारी दें, उसका त्वरित समाधान कराया जाएगा। पर्व पर बेहतर सफाई व्यवस्था रहे, इसके लिए अनपरा नगर पंचायत को निर्देशित किया गया है।

माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

थानाध्यक्ष ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहलुम सभी लोग आपसी भाईचारा के माहौल में मनाएं। त्यौहार पर किसी ने अराजकता फैलाने की कोशिश अथवा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा बिंदु पर कहीं कोई समस्या आती है तो तुरंत इसकी सूचना अनपरा पुलिस को दें।

अफवाहों से बचें सभी

थानाध्यक्ष शेषनाथ पाल ने कहा कि प्वाइंट वार पुलिस की तैनाती की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी, किसी ने अराजकता की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी लोगों को अफवाहों से बचने के प्रति सचेत किया। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आपत्ति जनक पोस्ट न लगाने पर जोर दिया। छोटे-छोटे विवादों से बचने को कहा, क्योंकि कभी-कभी छोटे विवाद बड़ी घटना का कारण बन जाते हैं।

ये भी पढ़िए