
करमा,सोनभद्र:- (अशोक कुमार सिंह)करमा थाना परिसर में बुधवार को क्षेत्राधिकारी अमित कुमार जी की अध्यक्षता में बारावफात को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित लोगों को बताया कि बारावफात को शांति पूर्वक बनाये। जुलूस में डीजे कदापि न बजाये ।यदि कोई जुलूस में तेजगति ध्वनि यंत्रों का प्रयोग किया तो उसके खिलाफ कार्यवाही शुरू की जाएगी। कानून व्यवस्था में खलन डालने का प्रयास किया तो बक्सा नहीं जायेगा, लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार सम्बंधित कोई समस्या हो तो तत्काल ही बताने का काम करें।

उपस्थित लोगों ने बताया कि बारावफात का त्योहार मात्र थाना अंतर्गत पगिया,बारी महेवा, पापी,भदोही, डीलाही,बहेरा, सारंगा, में मनाया जायेगा।क्षेत्राधिकारी ने बारावफात पर्व पर जुलूस में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मापी यंत्र का ही प्रयोग करें। गाइड लाइन के अनुसार मनाने की बात कही।असलील गाने बजाने ,व बेतुका नारे बाजी से बचे , दुर्गा पूजा पर भी पाबन्दी रहेगी।आर्केस्ट्रा करने पर मनाही है।ऐसा कदापि ना करें।इस दौरान थाना बरिष्ठ उपनिरीक्षक विमलेश सिंह, एस आई अभय यादव, सहित क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।