
अनपरा : अनंनत चतुर्दशी व बारावफात त्यौहार के मद्देनजर थाना परिसर अनपरा में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में आपसी सौहार्द व शांति का पाठ पढ़ाया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पिपरी क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा ने पीस कमेटी में आए लोगों की बातें सुनी।
पिपरी क्षेत्रअधिकारी आशीष मिश्रा ने आए हुए पीस कमेटी बैठक में नगरवासियों से कहा कि पुलिस हर तरह से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कटिबद्ध है। किसी प्रकार की अड़चन बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की है। अनंनत चतुर्दशी व बारावफात पर्व सौहार्द के साथ मनाने को कहा साथ ही दोनों समुदाय के लोगों से दिक्कत एवं शिकायतों के बारे में जानकारी प्राप्त की और हर संभव निस्तारण का भरोसा दिलाया।
कानून को हाथ में ना लें
थानाध्यक्ष शेषनाथ पाल ने कहा आप सब लोग पुलिस का सहयोग करें अनपरा पुलिस थाना क्षेत्र के लोगों की अमन-चैन के लिए सदैव तत्पर है। अगर कहीं पर भी किसी के द्वारा अराजक तत्व फैलाने की कोशिश की जाती है तो कानून को हाथ में ना लें। तत्काल पुलिस को सूचित करें। जिससे पुलिस अराजक तत्वों के ऊपर समय रहते कठोर कार्रवाई कर सके।