पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के सभी थानों में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

आपसी भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार- पुलिस अधीक्षक

सिंगरौली : मोहर्रम (ताजिया) व आगामी त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के उदेश्य सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकों का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये।

मोहर्रम (ताजिया) के दौरान जिलें में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकों का आयोजन करने, अधिकतम पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण किया गया, वाहनो की चेकिंग की गई, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल का फ्लैग मार्च निकाले गये।

मोहर्रम (ताजिया) त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च निकाला जाकर मोहर्रम (ताजिया) त्यौहार को शांतिपूर्ण तरिके से मनाने की अपील की गई।

मोहर्रम (ताजिया) त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु थाना क्षेत्रों मं राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकों का आयोजन कर शांतिपूर्ण तरिके से मनाने की अपील की गई।

राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चौकिंग अभियान चलाया जाकर संद्विग्ध वाहनों की चौकिंग की जा रही है तथा पुलिस बल के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया जा रहा है।

सिंगरौली पुलिस की आमजनता से अपील- आम जनता विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट/संदेश डालने से बचे। अफवाहों पर ध्यान न देवें। त्यौहार को शांतिपूर्ण तरिके से मनायें एवं किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानें अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम को देवें।

ये भी पढ़िए