
(राहुल गुप्ता)अदलहाट मिर्जापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के बडभुइली गांव के समीप शेरवा रोड पर शनिवार को लगभग 4:30 बजे एक सवारी लेकर जा रही एक टोटो के ऊपर पीपल का पेड़ गिर जाने से उसमें बैठे तीन सवारी घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार टोटो चालक राजकुमार अपने टोटो में चार सवारीया बैठाकर शर्मा मोड तिराहे से शेरवा जा रहा था और वहां से 1 किलोमीटर आगे बडभूईली गांव के समीप पहुंचा ही था कि सड़क किनारे खड़ा भारी-भरकम पीपल का पेड़ टोटो पर गिर पड़ा जिससे उसमें बैठी सवारियों में श्वेता गिरी 25 वर्ष पत्नी सूरज गिरी निवासी सुरथापुर चकिया चंदौली राजकुमार पुत्र किस लाल उम्र 40 वर्ष चालक निवासी बेलहर थाना अदलहाट सुनील सोनी उम्र 22वर्ष पुत्र मुर्रिका सोनी रामपुर अदलहाट मिर्जापुर घायल हो गए । आसपास के लोगो की सहायता से पास के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया सड़क पर गिरे पेड़ से आवागमन बंद हो गया था सूचना पर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक परमात्मा यादव ने दल बल के साथ पहुंचकर रास्ता साफ कराया ।