नगर में मच्छरों की भरमार लोग परेशान

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्रl. पिछले दिनों नगर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की फुल्की बरसात के चलते जगह-जगह घास और झाड़ियां उग आई हैं और जगह-जगह गंदगी के चलते मच्छरों की भरमार हो गया हैl. मच्छर बड़े और कुछ मोटे आकार में हैl. शाम होने के बाद इसकी हन हन करना शुरू कर देते हैं व्यक्ति लापरवाह होते हैं उनके शरीर में बैठकर काट देते हैं मच्छरों के काटने पर हल्की सूजन भी हो जाता हैl. नगर के मुख्तार अंसारी मेराज हुसैन आदि लोगों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि नगर क्षेत्र में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोकथाम के उपाय किए जाने की मांग किया हैl. उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन से मेलाथियान छिड़काव के अलावा फागिंग किए जाने की मांग की है ताकि लोगों को मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियों से बचाया जा सकेl इन दिनो नगर में लोगों को बुखार और प्लेटलेट डाउन होने की शिकायत ज्यादा मिल रहा है डेंगू जैसे बीमारी से ज्यादा लोग ग्रस्त बताया जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को इस बाबत कोई अता-पता नहीं है और लोगों की जान खतरे में पड़ी है।

ये भी पढ़िए